गढ़वा: झारखंड शिक्षा परियोजना शिक्षा विभाग गढ़वा के द्वारा आयोजित गढ़वा जिले के सभी पंचायत के मुखिया का सम्मेलन उत्सव गार्डन गढ़वा में आयोजित की गई। इस सम्मेलन की अध्यक्षता उपायुक्त महोदय गढ़वा शेखर जमुआर ने की। उपायुक्त गढ़वा की अध्यक्षता में आहूत इस मुखिया सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त महोदय गढ़वा शेखर जमुआर जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष शरीफ अंसारी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू दत्त मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की । इस सम्मेलन में मुख्य रूप से पंचायत अधीन सभी विद्यालयों में मजबूत विद्यालय शैक्षिक प्रबंधन एवं बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा बच्चों के बेहतर उपस्थिति से संबंधित मुखिया के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपायुक्त महोदय शेखर जमुआर ने कहा कि मुखिया अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन करें तो निश्चित रूप से सरकारी विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति अत्यंत ही बेहतर हो जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा आकाश कुमार ने कहा कि मुखिया अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं विद्यालय का सतत निरीक्षण करते हुए विद्यालय संचालन की स्थिति को बेहतर बनाएं उन्होंने सभी मुखिया को विद्यालय में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को सही ढंग से संचालित होने से संबंधित दिशा निर्देश दिए l इस संबंध में उपस्थित मुखिया जनों के तरफ से संघ के अध्यक्ष ने भी अपनी बात रखी और कहा विद्यालय संचालन में विभाग को पूरा-पूरा समर्थन दिया जाएगा एवं आवश्यक अनुरूप विद्यालय में निर्माण कार्य भी कराया जाएगा जैसे की स्मार्ट क्लास की व्यवस्था हो या शौचालय की मर्मती हो या पेयजल की व्यवस्था करनी हो या फिर मैदान उपलब्ध कराया जाना हो l उनके द्वारा यह अस्वस्थ किया गया कि वह विभाग की पूरी मदद करना चाहते हैं और सभी मुख्य आंगन में यह भावना है किंतु शिक्षक कई बार उनकी बातों को पूरे मनोयोग से नहीं लेते हैं जिसके कारण कार्य करने में कठिनाई महसूस की जाती है जब बैठक बुलाई जाती है तो भी शिक्षक गण उपस्थित नहीं होना चाहते हैं जिस पर सुधार किया जाए l इस दौरान जिले में मुखिया के द्वारा किए गए अच्छे कार्य को पीपीटी के माध्यम से दिखलाया भी गया एवं उसका प्रोत्साहन किया गया साथ ही विभिन्न कार्यक्रम जैसे शिक्षा का विभाग का बैठक नामांकन अभियान का संचालन स्वच्छता अभियान का संचालन आदि में मुखियाओं के सक्रिय भागीदारी हो इसके लिए विभाग के तरफ से अनुरोध किया गया l इस पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम श्री ने की ।इस मौके पर उपस्थित गढ़वा जिले के सभी मुखिया गण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे ,संकुल साधन श्री देवेंद्र नाथ उपाध्याय, राकेश कुमार पांडे ,रविंद्र कुमार चौबे, सुरेंद्र चौधरी सहित सभी लोग उपस्थित थे।
235 total views, 1 views today