Read Time:1 Minute, 20 Second
पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखण्ड के झिंगामर्चा मैदान में मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर स्पयार संस्था की ओर से खेल खुद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सोनूआ स्पयार संस्था प्रखण्ड समन्वयक कैलेश्वर सिंह और विशिष्ट अतिथि में उड़नचोका स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रमिला मुर्मू और बोनो सोरेन उपस्थित थे। बाल दिवस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से और स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साथ ही जो छात्र-छात्रा जिस खेल में विजेता बना, उनको पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर जगन्नाथ सोरेन, सिद्धू जोंको, घनश्याम पूर्ति, विकास माझी, जगन्नाथ माझी, लक्ष्मी लगूरी, गोपीन माझी, डीवार पूर्ति, सोमनाथ चाकी और स्पयार संस्था कर्मी मौजूद थे।
369 total views, 1 views today