विशुनपुरा संवादाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
प्रमुख दीपा कुमारी ने प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में मजदूरों के बिना कार्य कराये लाखो रु की फर्जी निकासी को लेकर बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कारवायी करने की मांग किया है.
उन्होंने विशुनपुरा मनरेगा बीपीओ डिंपल गुप्ता पर योजनाओं में मजदूरों के बिना कार्य कराये लाखो रु की भुगतान करने की आरोप लगाया है.
प्रमुख ने दिए आवेदन में दर्शाया है. कि लगातार लोगो द्वारा शिकायत मिल रही थी. कि मनरेगा योजनाओं में मजदूरों के बिना कार्य कराए मास्टर रोल सेब किया जारहा है. और भुगतान भी कर दिया जारहा है. जिसको लेकर प्रमुख ने मनरेगा बीपीओ डिम्पल गुप्ता को 10 दिन पूर्व प्रखंड के सभी मनरेगा योजनाओं में भुगतान की रोक लगाते हुए योजनाओं की जांच करवा कर भुगतान कराने का आदेश दिया था. लेकिन बीपीओ ने योजनाओं की जांच किये बिना ही लाखो रु का भुगतान करवा दिया. मजदूरों के बिना कार्य कराए योजनाओ में भुगतान का आरोप लगाया है. प्रमुख ने प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने बीपीओ, मुखिया, पँचायत सेवक एवम रोजगार सेवक की बड़ी भूमिका बताया है. इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए बिशुनपुरा बीपीओ डिंपल गुप्ता से संपर्क किया गया लेकिन दूरभाष पर संपर्क नहीं हो सका।
Read Time:2 Minute, 8 Second
