0 0
Share
Read Time:4 Minute, 10 Second

खरौंंधी ( गढ़वा)। प्रखंड के बिससूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने अबुआ आवास योजना अंतर्गत आवास आवंटन में धांधली को लेकर खरौंंधी पंचायत के मुखिया मंजू देवी को कार्यमुक्त करने को लेकर उपायुक्त गढ़वा को आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है की सरकार के सख्त निर्देश के वावजूद भी मुखिया ग्राम पंचायत खरौंंधी के द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली करते हुए योग्य पात्र लाभुकों को आवास से वंचित कर दिया गया है। जिसके लिए योग्य लाभुकों को नाम सूची में शामिल करना एवं भ्रष्ट मुखिया ग्राम पंचायत खरौंंधी को कार्यमुक्त करना अति आवश्यक है। बताते चले की कई योग्य लाभुकों ने अबुआ आवास की सूची में अपना नाम गायब देख बीते दिनों बीडीओ के समक्ष जम कर हंगामा किया था।बीडीओ रविन्द्र कुमार के एक एक लाभुकों के घर जाकर जाँच करने की बात पर आक्रोशित लोग को शांत कराया था।इसके बाद बीडीओ ने खुद खरौंधी पंचायत में 150 लाभुकों का सत्यापन किया था।जिसमे उन्होंने मात्र20 लाभुको को ही अबुआ आवास का पात्र लाभुक पाया। इस संबंध में बीडीओ रविंद्र कुमार ने सरकार के महत्वपूर्ण योजना के लाभुकों की चयन में स्वेच्छाचारीता एवं लापरवाही का घोतक मानते हुए स्पस्टीकरण की मांग किया था।वही बिससूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने उपायुक्त गढ़वा को पत्र लिखकर खरौंधी पंचायत के मुखिया को अबुआ आवास के लाभुको के चयन में कार्यमुक्त करते हुए वितीय शक्ति जब्त करने का अनुरोध किया है उन्होंने बताया की खरौंधी पंचायत की मुखिया द्वारा बड़े पैमाने पर अयोग्य लाभुकों का नाम ग्राम सभा में अनुमोदन कर दिया गया है जो ग्राम सभा के नाम पर खानापूर्ति किया गया है एवं योग्य लाभुकों को छोड़ दिया गया है । ग्रामीण महिलाओं की शिकायत एवं समाचार पत्रों में छपी खबर के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंंधी के द्वारा डोर टू डोर जांच कराया गया जिससे 150 लाभुकों में से मात्र 20 लाभुक योग्य पाए गए बाकी सभी अयोग्य लोगों के तौर पर चिन्हित पाए गए। प्रखंड कार्यालय द्वारा मुखिया मंजू देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है परंतु अभी तक निर्णायक कार्रवाई नहीं नहीं की गई जबकी योग्य लाभुकों को वंचित रखना एवं अयोग्य लोगों को शामिल करना प्रमाणित हो चुका है ‌।यह की ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के 10 AAY 55/2023 570 दिनांक 09.2.2024 के द्वारा ऐसे कर्मियों, जनप्रतिनिधि पर कठोर करवाई का निर्देश दिया गया है। सरकार द्वारा चलाए गए उपयोगी योजना को अनदेखी कर अयोग्य लोगों को ग्राम सभा में पारित किया गया और गरीब जनता को अनदेखा किया गया है। इस आधार पर खरौंंधी पंचायत मुखिया मंजू देवी को कार्यमुक्त करने का उपायुक्त से मांग किया है।

 283 total views,  1 views today

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *