चौरिया में उच्च विद्यालय होने से यहां के छात्राएं निर्भय होकर अपनी पढ़ाई पुरी करेगी: मुखिया संघ अध्यक्ष प्रमोद राम
खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी (खरौंंधी):प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में अवस्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया को झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा उच्च विद्यालय में उत्क्रमण करने की स्वीकृति मिली है। राजकिय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया को उच्च विद्यालय की स्वीकृति मिलने से यहां के रहने वाले क्षेत्रवासियों में काफी खुशी की लहर है। वही मुखिया संघ अध्यक्ष खरौंंधी सह कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम ने बताया की माननीय बिधायक भानू प्रताप शाही के काफी मेहनत के द्वारा ग्राम चौरिया में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया को उच्च विद्यालय का दर्जा मिला है ।इसके लिए विधायक भानू प्रताप शाही को कुपा पंचायत के जानता की तरफ से बहुत बहुत बधाई। विधायक के इस नेक कार्यों को कुपा पंचायत की जानता आजीवन कभी नहीं भूलेगी साथ ही मुखिया प्रमोद राम ने बताया की राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया को उच्च विद्यालय का स्वीकृति मिलने से कुपा पंचायत सहित आस पास के पंचायत के छात्र -छात्राओं को काफ़ी सुविधा होगी। खासकर यहां के छात्राओं को जो 3-4 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाती थी कुछ लड़कियां तो आठ तक ही पढ़ कर अपनी पढ़ाई छोड़ देते थी उनकी माता पिता को यह चिंता सताती रहती थी की कही हमारे बेटी को कुछ न हो जाए।अब वो निर्भय होकर अपनी पढ़ाई पूरी करेगी ।
426 total views, 1 views today