विवेक मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। थाना क्षेत्र के उवि गरदाहा में सोमवार की रात चोरी हो गई। हाल में लगातार तीसरे प्रयास में चोर इस स्कूल में चोरी करने में सफल हो गए। इस घटना को लेकर थाना में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया है। प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने कहा है कि 24 से 26 तक की बंदी के बाद स्कूल खुलने पर देखा गया है कि शिक्षक सदन का ताला टूटा हुआ है। उसमें से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने वाला टैब व मंत्रा, फुटबॉल चार, बैडमिंटन चार सेट, नेट दू सेट, क्रिकेट बैट बॉल 4 सेट, विकेट दो सेट, कैरम बोर्ड दो सेट, व चेश 5 सेट चोरी कर ले जाया गया। वही हाजिरी बही में लाल कलम से काट कुट कर दिया गया है। एक रूम की खिड़की भी तोड़ दी गई है। इससे पहले 17 फरवरी की रात में स्कूल की चहार दिवारी तोड़कर रनिंग वाटर के पाइप लाइन को तोड़कर बर्बाद कर दिया गया था। इससे से संबंधित आवेदन 18.2.24 को दिया गया था।

Read Time:1 Minute, 28 Second