दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी: लगातार बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं बेमौसम बारिश से किसानों की खून पसीना की कमाई खेत में लगे फसल बर्बाद हो रहा है खेत खलिहान में तोरी राहर मसूरी गेहूं चना दलहन और सब्जी बर्बाद हो गए हैं लेकिन मुवाब्जा की जांच के लिए अधिकारियों द्वारा आदेश के बावजूद भी अंचल के उदासीन रवैया के चलते किसानों को आपदा का लाभ नहीं मिल पा रहा है किसान की समस्या पर सरकार पूरी तरह उदासीन है सरकार किसानों को बाढ़ सुखाड़ अति वृष्टि के फसल नुकसान का मुवाबाजा नही दे पा रही है उल्टे आबुवा आवास के नाम पर लगातार तीन महीने से सर्वे और जनता दरबार के नाम पर लाखों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं लगातार कई बार सर्वे जांच करने के बाद भी असली बेघर लाभुक को चयन सरकार के उदासीन रवैया के चलते नहीं हो पा रहा है अगर सरकार पदाधिकारी आबूवा आवास बेघर लाभुक को नही दिया जाता किसानों की फसल नुकसान का मुवाबाजा नही दिया जाता है तो हम लोग प्रत्येक प्रखंड कार्यालय परबिबाश प्रदर्शन होकर जोर दार प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है सभी विभाग में भ्रषाचार की पोल खोल प्रदर्शन किया जाएगा प्रेस में राजेंद्र पांडे महामंत्री शशि रंजन दुबे सीताराम तिवारी रवि कांत पांडे शारदा पांडे आदि शामिल हुए
Read Time:2 Minute, 6 Second
