चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी:गुरुवार को राजधानी रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विभिन्न परीक्षाओं में पास किये अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। जिसमे भूगोल प्रवक्ता ( पीजीटी ) के लिए पूरे खरौंधी प्रखंड से आकाश कुमार बैठा का चयन हुआ जिसमें आकाश कुमार का भूगोल प्रवक्ता की पद मिलने से आकाश कुमार के घर सहित पूरे प्रखंड में काफी खुशी की लहर है।आगे आपको बताते चले की आकाश कुमार का घर खरौंधी प्रखंड के खरौंधी गाँव में ही पड़ता है . आकाश कुमार ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव खरौंधी में ही सरकारी विद्यालय में मैट्रिक तक किया. फिर उसके बाद आकाश कुमार ने अपनी उच्च शिक्षा एवं अच्छी शिक्षा के लिए अपने घर से दूर रांची में रहकर अपनी तैयारी कई वर्षों से किया. जिसका सफलता आकाश कुमार को मिला. आकाश कुमार के पिता शिवमंगल बैठा ने बताया कि हमारे पुत्र आकाश कुमार का भूगोल की प्रवक्ता में चयन होने पर आज हम बहुत खुश हैं।इसके साथ ही शिवमंगल बैठा ने बताया कि आकाश बहुत ही दिनों से कड़ी मेहनत कर रहा था ,जिसका परिणाम आज मिला. मुझे पूरा विश्वास था कि मेरा पुत्र आकाश अच्छा सफलता जरूर पाएगा. इसके साथ ही आकाश के पिता ने आकाश के गुरुजनों और मित्रों को धन्यवाद दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसमें आकाश के गुरु का भी काफी प्यार और आशीर्वाद रहा है।
259 total views, 2 views today