भंडरिया प्रखंड मुख्यालय के भंडारिया पंचायत के मुखिया श्री विनय कुमार सिंह के पिता 90 वर्षीय रामदेव सिंह उर्फ़ बिछी सिंह की मौत हो गई उनकी मौत सुनकर पंचायत में महात्मा छा गई उनकी मौत सुनते ही पंचायत के महिला पुरुष उनके निवास नौका गांव के घर पर काफी संख्या में महिला पुरुष पहुंच गए उनकी मौत से पूरे घर के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल देखा गया लोगों में ठहर नहीं गया उनके आंखों से भी आंसू गिरने लगे उनकी मौत से लोगों ने आपस में बातचीत कर उनकी जीवनी पर चर्चा करने लगे लोगों ने कहने लगा की वह अपने समय में किसानीपैसा कर एवं कड़ी मेहनत कर अपने बाल बच्चे एवं परिवारों का भरण पोषण किया करते थे एवं सामाजिक व्यक्ति थे साथ ही समाज में रहकर एक दूसरों का मौका पर सहयोग करने का कार्य किया करते थे उनकी मौत से घर परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा पंचायत के मुखिया विनय सिंह ने बताया कि हम सभी परिवार अपने पिता का काफी सेवा की परंतु उनकी मौत हो गई उनकी मौत से हम लोगों को भारी कष्ट हुआ उनके जीवन में हम लोगों को किसानी पैसा कर हम लोगों का भरण पोषण एवं पालन किए थे जिससे उनकी ही मार्गदर्शन पर आज हम सभी परिवार चल रहे हैं हमारे पिता समाज में रहकर सभी जाति धर्म से पारिवारिक समरसता के साथ जीवन यापनकिए हैं और मैं भी संकल्प लिया हूं की माता-पिता का मार्गदर्शन पर चलूंगा जैसे हमारे पिता समाज में रहकर एक दूसरों का सहयोग किया करते थे वैसे हम भी समाज का सेवक बनकरसेवा करने का कार्य करूंगा पिता का आशीर्वाद से मैं दो-दो बार एवं पंचायत की जनता के आशीर्वाद से दो बार भंडारियापंचायत का मुखिया बना हूं इसलिए मैं अपने पिता का एवं पंचा तययत का सेवक बनकरसेवा करने का संकल्प लेता हूं उनके पिता का मौत सुनकर पंचायत समेत प्रखंड के कई पंचायत के ग्रामीण जनता महिला पुरुष काफी संख्या अंतिम संस्कारमें लोग शामिल हुए
Read Time:2 Minute, 48 Second
