0 0
Read Time:4 Minute, 40 Second

विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मन्दिर विकास समिति द्वारा श्री विष्णु मंदिर का 18वां वार्षिकोत्सव दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 24 घंटा अखंड कीर्तन के साथ प्रारंभ हो गई।

वहीं उपस्थित श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के सचिव ने बताया कि आज से 24 घंटा अखण्ड कीर्तन के बाद 16 मार्च दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

जहां इस वर्ष 18वां वार्षिकोत्सव में मशहूर प्रवचनकर्ता मानस कोकिलासूर नीलम शास्त्री के द्वारा आगामी 10 दिनों तक प्रवचन का कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है। वहीं मेला में मीना बाजार, नौका झूला, टॉय ट्रेन, ड्रेगन झूला और दो बड़ी झूलन क्षेत्र वासियों के मनोरंजन के लिए लगाया जा रहा है। वहीं मीना बाजार और झूलन मेला दिनांक 12 मार्च दिन मगंलवार से 24 मार्च दिन रविवार तक चलाई जाएगी। जो दिन के 12 बजे से रात्री के 12बजे तक चलाया जाएगा।

वहीं उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस वार्षिकोत्सव समारोह के समय बिशुनपुरा क्षेत्र में मांस मदिरा पे रोक रहेगी। जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव के प्राण प्रतिष्ठा के सालगिरह के अवसर पर पूरे क्षेत्र में दीपोत्सव मनाई जाएगी।

वहीं उपस्थित श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा ने बताया की मंदिर परिसर में प्रवचन कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात्री 11:30 बजे तक होगी। वहीं उपस्थित श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष हमलोग मंदिर परिसर को सजावट केलिए और भी भाव्य रुप देंगे। जहां इस वर्ष और भी भाव्य तरीके से वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

वहीं उपस्थित जगदीश चंद्रवंशी ने बताया की यहां मेला का और भी अच्छा से तैयारी है जिसमे दूर दूर से लोगों का आगमन होता है। वहीं प्रवचन कार्यक्रम में महीला पुरूष केलिए अलग अलग टेंट की व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होंने शांति व्यवस्था को लेकर बताया कि श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के सदस्य तथा यहां के ग्रामीण और प्रशासन की पूरी सहयोग रहती है। वहीं प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए 12बजे दिन से 9 बजे शाम तक महाभंडारा का आयोजन भी मंदिर विकास समिति द्वारा किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के सचिव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मेला और भी भव्य रहेगा। वहीं उन्होंने आस- पास के क्षेत्र सहित गढ़वा जिला सहित पलामू प्रमंडल के श्रद्धालुओं को इस वार्षिक उत्सव में आमंत्रित भी किया है। वहीं मंदिर में उपस्थित श्री विष्णु मंदिर के पुजारी त्रिदीप मिश्रा ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में इस बार भी बाहर से विद्वान आचार्य पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां पूजन कार्यक्रम में यहां के पूजारी का भी सहयोग रहता है।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *