विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
पिपरी खुर्द:आज दिन सोमवार को ग्राम पिपरी खुर्द में श्री रमेश पासवान बौद्ध जी की माता स्व. फुलझरी कुंअर जी का श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। इस मौके पर बोध गया से आये हुये भंते उदय प्रकाश, बौद्धाचार्य संघप्रिय बौद्ध बोकारो, परिखा बौद्ध काण्डी आदि ने बौद्ध धम्म की विधि से श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इस मौके पर बाहर से एवं अपने गाँव से आये हुये 100 गणमान्य लोंगों को श्री रमेश पासवान जी ने एक-एक छाता और एक-एक गमछा देकर सम्मानित किया। उनकी बहन एवम मृतक फुलझरी कुंअर की पुत्री लोको पायलट माया कुमारी ने 70 विद्यार्थियों के बीच कॉपी एवम कलम का वितरण किया।
इस मौके पर श्री रमेश पासवान ने अपनी माता के नाम पर, अंबेडकर चेतना परिषद काण्डी, जिला गढ़वा के पदाधिकारियों को, काण्डी में बौद्ध-विहार के निर्माण के लिये 5000 सहयोग राशि दिया ।
श्रद्धांजलि समारोह में श्री रमेश पासवान ने अपनी माता के साथ, अपने दिवंगत पिता, चाचा एवं चाची की तस्वीर पर भी पुष्प अर्पित किया।
287 total views, 1 views today