Read Time:1 Minute, 14 Second
विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल: मेराल डंडई अंबाखोरया मुख्य मार्ग में भेडियाही के पास शनिवार को टेंपो और बोलेरो के भीषण टक्कर में लगभग 3:30 सड़क दुर्घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए जिसमे पांच लोगों की स्थिति काफी गंभीर है सड़क दुर्घटना के दो तीन मिनट के बाद मेराल बीडीओ जागो महतो घटना स्थल पहुंचे और तुरंत एम्बुलेंस और थाना प्रभारी को सूचना दिए सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिए। घायलों में एक व्यक्ति की पहचान टेंपू चालक लवाही गांव निवासी अकलू प्रजापति के रूप में है। बाकी अन्य की पहचान नहीं हो पाया है। क्षतिग्रस्त बोलोरो जिसका गाड़ी नंबर यूपी 58जेड 1211है जो तातापानी से लौटने की जानकारी मिला है।
285 total views, 1 views today