गढ़वा। कसौधन वैश्य समाज, गढ़वा के द्वारा अध्यक्ष उमेश कश्यप की अध्यक्षता में मेलोडी मंडप, गढ़वा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद बीडी राम उपस्थित हुवे एवं कार्यक्रम की शुरुआत सांसद एवं अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवम महर्षि कश्यप के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया गया।। कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित अखिल वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष दौलत सोनी,तैलिक महासभा के अध्यक्ष मनीष गुप्ता भी उपस्थित हुये।। समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप महिला मंच के अध्यक्ष शोभावती कश्यप के द्वारा संयुक्त रूप से शाल बुके दे कर सांसद का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में सांसद बीडी राम ने कहा आप सभी को होली का बधाई अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में समाज के द्वारा हमेशा सामाजिक कार्य किया जाता है । समाज को संगठित करने का कार्य किया जा रहा है बहुत ही हर्ष की बात है उमेश कश्यप के द्वारा समाज के समस्याओं से हमे अवगत कराये हमारे द्वारा पहल भी किया गया बहुत जल्द आपकी समस्याओं का समाधान होगा हम आस्वस्त करते है ।
अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा कहा गया की सांसद के द्वारा अपना बहुमूल्य समय निकालकर समाज के होली मिलन समारोह में उपस्थिति हुए उन्हें हम कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं, ।होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में समाज की बच्चियों के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई उपस्थित समाज के लोगों ने बच्चियों का तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया।। कसौधन वैश्य समाज महिला मंच की टीम पदाधिकारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर अध्यक्ष शोभा कश्यप, ममता कश्यप, अर्चना कश्यप नमिता कश्यप को संरक्षक पृथ्वी नाथ कश्यप ,बिहारी कश्यप एवं लखन कश्यप जी के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवम महिला टीम के माध्यम से प्रथम बार रक्तदान करने वाली लड़कियों को भी उनका उत्साह बढ़ाने के लिए समाज के द्वारा उन्हें मोमेंटो प्रदान किया गया ।समाज के पुरुष टीम के अध्यक्ष उमेश कश्यप को भी समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने पर समाज के संगरक्षक पृथ्वी नाथ कश्यप के द्वारा सम्मानित किया एवम् पूरी टिम को सम्मानित किया गया उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप, सचिव संतोष कश्यप, उपसचिव विवेक कश्यप, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, उप कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, मीडिया प्रभारी आशीष कश्यप, को भी समाज के संरक्षक के द्वारा सम्मान स्वरूप मोमेंटो प्रदान किया गया।। पलामू चैनपुर समाज के द्वारा गढ़वा के दो सदस्य लोगों के लिए रात्रि में त्वरित रक्त उपलब्ध कराया गया था मेदनिनगर में उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था कार्यक्रम में गढ़वा आगमन पर गढ़वा समाज के अध्यक्ष के द्वारा समाज के द्वारा अंग वस्त्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया चैनपुर अध्यक्ष एवम् उनकी टिम को समाज के अभिभावक, महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बच्चियों जिस तरह की उपस्थिति थी समाज के लोग का उत्साह बढ़ाने के लिए काफी था वाकई में संगठन में शक्ति होती है इसका प्रमाण लोगों ने एक जुटता के परिचायक दिया ।। इस कार्यक्रम की चार चांद लगाने का काम तब हुआ जब अन्य वैश्य समाज के अध्यक्ष दौलत सोनी स्वर्णकार समाज, मनीष गुप्ता तैलिक समाज, का आगमन हुआ और उन्होंने अपने वक्तव्य में एक स्वर में कहा कि कसौधन वैश्य समाज आज हर (कार्य)समाज सेवा में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर कर रहा है हम सभी समाज सेवी कसौधन समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप के इस सेवा भावना से प्रेरणा लेते हुए अपने समाज में कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा कहा गया की समय-समय पर हम सभी इनसे अपना राय भी लेते है कि समाज में किस तरह से और कैसे कार्य किया जा सकते हैं।। वाकई में जब दूसरे समाज के लोग आपके समाज के नेतृत्वकर्ता को आपके समाज के सेवा भावना को देखकर ही कसौधन समाज का नाम अग्रिम पंक्ति में लिया जा रहा है।। कार्यक्रम संचालन पूर्व सचिव अमित कश्यप के द्वारा किया गया कार्यक्रम में समाज के संरक्षक पृथ्वी नाथ कश्यप, गोपाल कश्यप, बिहारी कश्यप, लखन कश्यप, पदाधिकारी उमेश कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, संतोष कश्यप, विवेक कश्यप, मनोज कश्यप, मनीष कश्यप, आशीष कश्यप, सुनील कश्यप, रंजीत कश्यप, समाज के अभिभावक महिलाएं पुरुष बच्चे बच्चिया उपस्थित थे।
237 total views, 1 views today