गढ़वा जिला में खरौंधी प्रखंड के कुपा पंचायत के चौरियां गांव में आजसू कार्यकर्ता के गोरखनाथ चौधरी ,शिव कुमार चौधरी, अंतू चौधरी एवं अन्य लोगों ने चौरियां बाजार से लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल चौक तक झारखंड सरकार के विरोध निकाला मसाल जुलूस। वही आजसू कार्यकर्ता के नेता गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार पूरे झारखंड प्रदेश में 7 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर पूरे झारखंड प्रदेश में मसाल जुलूस निकाला जा रहा है। जिसमें झारखंड सरकार के विरोध में दिनांक 7 मार्च को रांची विधानसभा घेराव को लेकर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया जाएगा। इसको लेकर मसाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रकट किया गया है। वही झारखंड प्रदेश में 1932 खतियान लागू करना तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना होगा। सरना नीति लागू करना। इन मुद्दों को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं के द्वारा झारखंड प्रदेश में मसालजुलूस निकाला गया। वही इस मौके पर प्रह्लाद चौधरी अजय चौधरी हरिनंदन चौधरी मिट्ठू कुमार पटेल विमलेश कुमार गुप्ता अंकित कुमार सहित अन्य आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read Time:1 Minute, 51 Second