विवेक मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशुनराज पब्लिक उच्च विद्यालय बलियारी ने गुरुवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा सातवीं तक के परीक्षाफल एंव शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के सचिव आनंद प्रकाश दुबे ने परीक्षाफल जारी करते हुए बच्चों के द्वारा किये गए मेहतन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल हुए सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवनीत कुमार द्विवेदी ने उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार सदैव ही पठन पाठन संबंधित अभिभावकों की समस्याओं व बच्चों की समस्याओं को गंभीरता से लेता है, तथा उसे दूर करने का हर संभव प्रयास करता है। आगे उन्होंने बताया कि विद्यालय में पठन पाठन का कार्य नए सत्र 2024 – 25 के लिए आगामी 2 अप्रैल से शुरु किया जाएगा।

Read Time:1 Minute, 25 Second