विवेक मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिला के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत में वर्षों से बिजली से वंचित गरदाहा हाईस्कूल को अस्थायी रूप से बिजली दी गई है। यह टेपररी व्यवस्था आम चुनाव 2024 को लेकर की गई है। मालूम हो कि राजकीयकृत महंत श्री रामचंद्र पुरी उच्च विद्यालय गरदाहा में वर्षों से बिजली नहीं है। इस कारण पठन पाठन में काफी कठिनाई होती है। आईसीटी लैब द्वारा संचालित कंप्यूटर क्लास बिजली के अभाव में शुरू नहीं हो पा रहा है। दो वर्षों से सारी सामग्री बंद करके रखी हुई है। ज्ञात हो कि 2019 के आम चुनाव में यहां बिजली थी। लेकिन बाद में तेज आंधी के दौरान दो खंभे टूट कर गिर गए। नतीजतन तार भी गिर पड़ा। जो महीनों तक गवर्नर रोड सड़क पर पड़ा रहा। इस खबर को भी दैनिक भास्कर ने सचित्र प्रकाशित किया था। बावजूद इसके इस पर ध्यान नहीं दिया गया। बाद में वह केबुल चोरी हो गया। उसके बाद आज तक न खंभे गड़े न स्कूल में बिजली आई।
खुटहेरिया पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने इस विषय में कई बार विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने सैनिटरी पैड की सामग्री भी इस स्कूल में प्रदान की है। पर उसका काम भी बिजली के बिना बंद है। अभी हाल में दैनिक भास्कर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता असगर अली व एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को भी इसकी जानकारी दी व पोल के साथ केबुल टांगकर लाईन देने की बात कही। अधिकारी द्वय ने पोल के साथ ही बिजली देने का भरोसा दिलाया। लेकिन इधर चुनाव के कारण प्रशासन की सख्ती के कारण ट्रांसफार्मर से 11 हजार के खंभों में कुछ नीचे से बांधते हुए चीनी तार टांगकर टेंपररी लाईन जोड़ दिया गया।