बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा :लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारीयों का जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर गुरुवार को बिशुनपुरा पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालयकर सभागार में प्रखंड कर्मियों के साथ चुनाव से संबंधित तैयारी की समीक्षा की। उपायुक्त ने इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ तथा सुपरवाइजर से शांतिपूर्ण और सत प्रतिशत मतदान करने की तैयारीयों की जानकारी ली।
निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त ने इस दौरान रूट चार्ट की भी जानकारी ली।
वही दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग रजिस्टर से संबंधित प्रतिवेदनों की जांच की। सेक्टर पदाधिकारी को सप्ताह में दो दिन अपने-अपने बूथों का निरीक्षण करने को कहा।
तथा उपयुक्त ने सभी बूथों पर चौकसी बरतने की बात कही।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, जगदीश राम, डिंपल गुप्ता सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे।