संवादाता दयानंद यादव
गया जिला के गुरुआ प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की रात एक महिला ने अजीबोगरीब बच्चे को मेंढक के रूप में जन्म दिया यूं तो किसी के घर बच्चे के जन्म लेने पर आस-पड़ोस व सगे संबंधियों को ही पता लगता है लेकिन यह मामला कुछ और ही था गुरुआ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में जैसे ही सरिता देवी और गोविंदा पासवान के बच्चे का जन्म हुआ सब दंग रह गए जन्मे हुए बच्चे का आकार देखने में बड़ा है अजीबो गरीब था उसकी गर्दन नहीं थी और बड़ी बड़ी आंखें थी बिल्कुल एक मेंढक की तरह यह खबर आग की तरह पास में क्षेत्र में व मीडिया में फैल गई सभी अचंभित थे उस बड़ी बड़ी आंखें वाले बच्चे को देखकर सभी को यह लग रहा था कि जैसे एक मेंढक की एक बच्चे के शरीर पर अपना मुंह लगाकर आया हो अस्पताल में इस अजीबोगरीब बच्चे को देखने के लिए अनगिनत लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा इतना ही नहीं जिसने भी मेंढक जैसे देखने वाले बच्चे को देखा उनके मुंह में बस यही निकला कि हो ना यह बच्चा किसी अभिशाप का शिकार है हालांकि जन्म के कुछ घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई
632 total views, 1 views today