Read Time:5 Minute, 34 Second



गढ़वा परिषद के वार्ड न.8 नगवा मोहल्ला में स्थित मनीष इंटरप्राइजेस डिस प्ले स्टोर में कमलापुरी वैश्य समाज गढ़वा द्वारा अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जय राम प्रसाद गुप्ता जी का अभिनंदन समारोह कमलापुरी वैश्य समाज गढ़वा के अध्यक्ष मनीष कमलापुरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस आयोजन को स्थानीय कमलपुरी समाज गढ़वा के तीनो विंग्स ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया ।
कमलपुरी समाज के अध्यक्ष मनीष कमलापुरी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह एक अविस्मरणीय क्षण है और हमारे समाज के लिए यह सौभाग्य की बात है जिसके अंतर्गत हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आगमन पर भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित करते हुए मान्यवर का हार्दिक अभिनंदन कर रहे हैं ,इस आयोजन में हमारे समाज के तीनो विंग्स ने प्रशंसनीय भागीदारी निभाकर हमें कृतार्थ करने का कार्य किया है ,हम आह्लादित हैं युवा अध्यक्ष धनंजय कुमार गुप्ता एवं महिला समिति के सचिव गीता कमलापुरी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के पिछड़े पन को दूर करने के लिए महासभा को अग्रतर कार्यवाही करने की आवश्यकता है तथा। अन्य पिछड़ी जाति की तरह भारत सरकार से हमारी जाती को भी आरक्षण मांग हेतु आंदोलनात्मक कदम उठाने की जरूरत है । साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष यह भी विचार रखा कि शादी ब्याह जैसे पहलू पर वैश्य समुदाय के सभी उप जातियों में वैवाहिक संबंध जोड़ने पर भी अग्रसर होने की जरूरत है। इससे वैश्य समाज का चतुर्दिक विकाश होना सुनिश्चित है। ऐसा अमूमन देखा भी जा रहा है कि वैश्यों में इस नई प्रथा पर अमल किया जाने लगा है। वही कमलापुरी वैश्य समाज गढ़वा के महामंत्री मनीष कुमार ने भी अपने विचारो को रखते हुए कहा कि झारखंड राज्य स्थापित होने के बाद राज्य स्तरीय हमारे जाति का संगठन बिस्तर अभी तक महा सभा द्वारा नही कराया जाना हम सभी स्वजाति बंधुओं में असंतोष जनक स्थिति उत्पन्न होते जा रहा है हमें यह पूर्ण विश्वास है कि हमारे इस प्रस्ताव पर निर्णायक कदम उठा कर झारखंड प्रदेशीय कमिटी गठित कर हम झारखंड वासी स्वजाति बंधु को कृतार्थ करेंगे ।
समाज के वरिष्ट संरक्षक श्री व्रज मोहन प्रसाद ने अपने वक्तव्य के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा कि कमलपुरी वैश्य त्रैमासिक पत्रिका मृत प्राय सा हो गया है जिसे सुचारू रूप से प्रसारित कराई।
यही वह मात्र पत्रिका है जिसके माध्यम से अपने समाज में ही रहे गति विधि से हम अवगत होते हैं ।
इस अभिनंदन समारोह में जितेंद्र कमलापुरी,विनोद गुप्ता,एवं दिलीप कमलापुरी ने भी अपने विचारो को रखा।
वरिष्ट संरक्षक राजमणि प्रसाद ने भी कविता के जरिए तथ्य को उजागर किया।
इस अभनंदन समारोह में मुख्य रूप से युवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित महिला समिति के पदाधिकारियों ने भी अपनी भरपूर उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम में सराहनीय योदान देकर कार्य क्रम को सफलीभूत किया।
यह गौर तलब हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके साथ आए टीम ने भी अपने जाती के उत्थान तथा विकाश शील कार्य पर वक्तव्य दे कर सभा को संबोधित किया ।
इस आयोजन का संचालन केंद्रीय प्रसाद के सदस्य एवं गढ़वा कमलापुरी के सक्रिय कर्मठ शील विनोद कमलापुरी ने मार्ग दर्शन प्रदान करते हुए हुए संचालक का उत्तरदायित्व बखूबी निभाया।



