जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के तत्वाधान में शहर के मुख्य पथ पर स्थित सत्यम बेग हाउस के पास ग्रुप के अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में दिहाड़ी मजदूरों के बीच गमछा,टोपी तथा टी शर्ट का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित जायंट्स सदस्यों ने गर्मी को देखते हुए दिहाड़ी मजदूरों को भीषण गर्मी से बचने की सलाह दी. गर्मी के दिनों में पानी,निम्बू पानी तथा ग्लूकोज पीते रहे, साथ ही पानी साथ में रखें ताकि जब जब भी प्यास लगे पानी पीते रहे. जिससे शरीर का तापमान नियंत्रित रह सके और लू से बचाव हो सके. मौके पर जायन्ट्स वेलफेयर फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी, फेडरेशन पदाधिकारी नंद कुमार गुप्ता, स्पेशल कमिटी के पूर्व सदस्य विजय केशरी फ़ेडरेशन उपाध्यक्ष मनोज केसरी रूपा गंजी, गढ़वा ग्रुप के प्रशासनिक निदेशक मोजीबुद्दीन खान ,वित्त निदेशक अशोक केशरी, ध्रुव केशरी, राकेश केशरी, रवीन्द्र केशरी, चंदन चंद्रवंशी,विजय केशरी,संदीप केशरी आदि सदस्य उपस्थित थे.