ज़िला ब्यूरो अरमान खान
धुरकी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पनघटवा गाँव व ग्राम पंचायत गनियारी में वन समिति का बैठक किया गया। जिसमे वनपाल आनंद कुमार नें ग्रामिणो को बताया कि वन मे अवैध रूप से लकड़ी का कटाव न करें। और अपनें जंगल को आग लगनें से बचायें। तथा महुआ चुनने के लिए पत्ता को सफाई कर महुआ चुना जाए आग नही लगाया जाए और भी कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा व ग्रामिणों को समझाया गया।
वहीं युवा समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई से हमारे वातावरण में जलवायु का समय से नहीं आना और आॅक्सीजन की भी कमी हो सकती है। इसके अलावा जंगल से सिर्फ सुखी लकड़ियां हीं लायें। और सभी लोग मिलकर जंगल को बचाईये। क्योंकि जबतक वन, पौधे, और जंगल है। तभी तक जिवन संभव है। इसके बिना जीवन अधूरा है।
इस दौरान वन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, कामदेव यादव, कृष्णा यादव, इंद्रदेव ठाकुर, पानपती देवी, सहित दर्जनों ग्रामिण महिला एवं पुरुष मौजूद थे।
