विवेक मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआं कला गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में जनभावना फाउंडेशन (एनजीओ) के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां छत्तीसगढ़ से चलकर आए डॉक्टर संजय सिंह ने निःशुल्क दर्जनों रोगियों की स्वास्थ्य जांच की। डॉक्टर द्वारा बीपी, सुगर, सर्दी-खांसी, बुखार आदि की जांच की गई। वहीं दवा भी उपलब्ध कराई गई। जांच कराकर दवा लेने वालों में सुरेंद्र भगत, सुलेमान अंसारी, चंपा देवी, प्रमिला देवी, रवीना खातून, संतरा देवी, मीना बीबी सहित अन्य का भी नाम शामिल है। उक्त जांच शिविर का आयोजन जनभावना फाउंडेशन के गढ़वा जिला हेड प्रेम प्रकाश तिवारी की उपस्थिति में किया गया। इस संबंध में श्री तिवारी ने कहा कि जनकल्याण के लिए जनभावना फाउंडेशन अपना कदम बढ़ा रहा है। जिससे लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के निर्धन परिवार लाभान्वित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जनभावना फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, नशामुक्ति आदि सामाजिक कार्य करने में अहम भूमिका निभाएगा। जबकि बाल विवाह को रोकने का भी कार्य किया जाएगा। मौके पर डॉक्टर पंकज कुमार, कांडी प्रखण्ड हेड बसंत चंद्रवंशी, केतार प्रखण्ड हेड रंजीत पासवान, घटहुआं कला पंचायत हेड बबिता देवी, जागृति देवी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
126 total views, 1 views today