संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड कार्यालय में नए प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी का किया गया स्वागत
अंचल कार्यालय में चार्ज लेने के बाद भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कहा की पिछले कई सालों से कांडी में स्थाई पधाधिकारी नही होने से जनता का कई काम पेंडिंग है कोई पधाधिकारी स्थाई रहकर काम नहीं कर रहे है प्रखंड में सभी कर्मी जनता के प्रति उदासीन है आपके आने से विश्वाश जगा है और आशा भी है की जनता अपेक्षा के अनुरूप काम करेंगे नए पद्दाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि कांडी का मेरा पुराना अनुभव रहा है जनता के अपेक्षा के अनुरूप कांडी में रहकर मेरा जो भी कार्यकाल बच्चा है सबके सहयोग से बेहतर करने का प्रयास करूंगा स्वागत में शशि रंजन दुबे भूलेट्टन बारी कर्मचारी दीपक कुमार संत लाल राजू दुबे आदि कर्मचारी शामिल थे
72 total views, 1 views today