विवेक मिश्रा की रिपोर्ट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में बुधवार को लगभग लंच के समय विद्यालय में अध्ययनरत दो-चार बच्चों में किसी बात को लेकर आपस में मारपीट होने लगी।लड़ाई अधिक बढ़ता देख शिक्षकों ने सबो को शांत कराने का प्रयास किया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने विद्यालय में पहुंचकर दो बच्चों को थाना ले गयी। घटना के दिन विद्यालय के प्रभार में शिक्षक निरंजन साह थे। विद्यालय परिसर में लड़ाई-झगड़ा करने को लेकर तीन छात्र को विद्यालय से निलंबित कर दिया गया है।विद्यालय नोटिस संख्या 232 दिनांक 26 जून 2024 के तहत 12 वीं विज्ञान के छात्र ओम विश्वकर्मा व तन्मय पाण्डेय व 11 वीं कला के छात्र सचिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्या विद्यानी बाखला ने बताया कि उक्त सभी बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाया गया है। साथ ही एसएमसी की बैठक बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि इस विषय मे अभी तक विद्यालय से और न ही किसी अभिभावकों की ओर से कोई आवेदन थाना को नही मिला है। अगर कहीं से आवेदन आता है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
191 total views, 1 views today