0 0 Share Read Time:3 Minute, 40 Second NH-75 (SEC-V) खजुरी से विढ़मगंज पथ चौड़ीकरण/फोरलेन निर्माण समेत अन्य सड़क निर्माण योजना व भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न।_समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में NH-75 (SEC-V) खजुरी से विढ़मगंज पथ चौड़ीकरण/फोरलेन निर्माण योजना, गढ़वा-चिनिया पथ चौड़ीकरण, हूर मोड़ से मलिया डंडा पथ चौड़ीकरण समेत अन्य सड़क निर्माण योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया गया। सर्वप्रथम पूर्व में किये बैठक में कार्य पूर्ण करने हेतु दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति पर चर्चा करते हुए प्रगति कार्य/अनुपालन की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर भू-अर्जन, मुआवजा भुगतान, एलपीसी निर्गत, सत्यापन रिपोर्ट समेत अन्य की बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर ससमय कार्यों को करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कमर्चारियों को उक्त कार्यों से जुड़े किसी भी मामले को अपने स्तर से लंबित न रखने का निर्देश दिया। वहीं भूमि अधिग्रहण के पश्चात मुआवजा भुगतान की कार्रवाई भी ससमय करने का निर्देश दिया, जिससे योजनाओं का संचालन सरलता एवं सफलतापूर्वक किया जा सके। वहीं गढ़वा से चिनियां तक होने वाले सड़क चौड़ीकरण की भी उपायुक्त ने समीक्षा किया। जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि मुआवजा की प्रक्रिया लगभग 65 प्रतिशत कर दी गई है एवं शेष मामले में मुआवजा भुगतान समेत अन्य के लिए अग्रेतर कार्रवाई को लेकर विभाग से पत्राचार किया गया है। जल्द ही सेक्शन- 19 के पश्चात मुआवजा भुगतान समेत अन्य कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। उपायुक्त ने जिला एवं अंचल स्तर के संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया ताकि तय समय सीमा के अंतर्गत सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण कराया जा सके। उपरोक्त कार्यों की अगली समीक्षा बैठक अगले एक सप्ताह दिनों में करने की बात उपायुक्त द्वारा कही गई तथा अगले सप्ताह तक अपेक्षित कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।*__*इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्त्ता मतियस विजय टोप्पो, जिला भू-अर्जन पदा० संजय प्रजाद, परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई०, मेदिनीनगर, अंचल अधिकारी, गढ़वा/ मेराल, नगर उंटारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी समेत संबंधित अंचल के अंचल निरीक्षक आदिबउपस्थित थें। 339 total views, 2 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation प्रखंड प्रमुख के ससुर के असामयिक निधन पर शोक रांची -वाराणसी इकोनोमिक कारिडोर के अंतर्गत रमना में बन रहे फोरलेन बाईपास सड़क में मुर्ती टोला में अंडरपास निर्माण को लेकर एनएचआईए के पलामू जोन के निदेशक आयुष वर्मा,निर्माण कंपनी जीएम कंस्ट्रक्सन के प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार गौरव ,सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद सिंह नें शुक्रवार को मुर्ती टोला पहुंच कर लोगो की समस्याओं को जाना।