विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। एआइएमआइएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी गढ़वा रंका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. एम एन खान के नेतृत्व में गुरुवार को बैरिस्टर असदुदीन ओवैसी की जीत की खुशी में मेराल में विजय जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस की शुरुआत अस्पताल चौक से होकर बस स्टैंड तक निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर नारे लगाए एवं आतिशबाजी भी किया। तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत के खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर डॉ. एम एन खान ने असदुद्दीन ओवैसी के पांचवीं जीत पर कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए आने वाले समय में केंद्र में इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी| जिसमें एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा| उन्होंने कहा कि देश जो है नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से चलता है यह पैगाम देश के जनता ने दिया। डॉ. एम एन खान ने कहा कि झारखंड के झामुमो और कांग्रेस की सरकार पूरी तरह सभी मोर्चे पर फेल है| उन्होंने वादा किया था कि प्रत्येक वर्ष 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे| नौकरी नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देंगे तथा महिलाओं को आरक्षण देंगे एव स्कूल कॉलेज खोलने का काम करेंगे तथा पलायन रोकेंगे लेकिन यह सरकार सभी मोर्चे पर फेल हो गई| आने वाला विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा। इस अवसर पर जिला महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अली उर्फ लाला भाई अंसारी, मोहम्मद गुलबहार अंसारी सकलेन अंसारी तबरेज आलम चांद हाशमी खलील रंगसाज कृपाल भारती चंद्रदेव पासवान आजाद अंसारी तकदीर अंसारी शाहिद अंसारी आलम अंसारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
91 total views, 2 views today