ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
केतार प्रखंड अंतर्गत राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार में मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति योजना के तहत आठवीं पास छात्र-छात्राएं परिक्षा में शामिल हुए। वहीं केंद्राधीक्षक राजनाथ राम ने बताया कि परिक्षा केंद्र पर कुल 397 छात्र-छात्राओं को भाग लेना था। जिसमें कुल 257 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए तथा 140 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परिक्षा केंद्र पर विक्षण कार्य हेतू 19 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिसमें 12 शिक्षक उपस्थित रहे। और बगैर कोई सुचना के सात शिक्षक अनुपस्थित रहे। जिसमें वीरेंद्र राम मध्य विद्यालय चचेरिया, शिवनाथ राम मध्य विद्यालय परती, अखिलेश कुमार मिश्रा मध्य विद्यालय अमवाडिह, मोहम्मद तसलीम अहमद मध्य विद्यालय छाताकुण्ड, नंदकिशोर पासवान मध्य विद्यालय पाचाडूमर, रविंद्र कुमार यादव मध्य विद्यालय बांसडीह, शैलेश कुमार मध्य विद्यालय परसोडिह के शिक्षक अनुपस्थित रहे। जिससे परीक्षा संचालित करने में थोड़ी कठिनाई की सामना करना पड़ा। इसके बाद भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परिक्षा संपन्न हुई। वहीं इस मौके दंडाधिकारी आंनद कुमार, प्रेम कुमार, संतोष कुमार, धन्नजय कुमार, सुधा कुमारी, गीता कुमारी, श्यामलाल सिंह, जागृति कुमारी, शिधनाथ सिंह, तुलसी यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
165 total views, 1 views today