Read Time:1 Minute, 13 Second
ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
केतार प्रखंड के मुकुंदपुर पंचायत मुखिया मुंगा साह के चचेरे भाई रामनंदन शाह उम्र 55 वर्ष 2 महीने से बीमारी से ग्रसित थे। वहीं बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया था इलाज के दौरान ही उनका मौत हो गया खबर सुनते ही पैतृक गांव ताली मातम छा गया मुखिया मुंगा साह ने कहा की कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले मेरे भाई रामानंद साह इस दुनिया में अब नहीं रहे जो की काफी मिलनसार व्यक्ति थे और हमेशा मुझे पंचायत में लोगों के प्रति सोचते थे उनके अंदर क्षमता था और मुझे विकास की हर पहलू के लिए हमेशा मार्गदर्शन कराया करते थे वहीं उनकी अंतिम संस्कार पंडा नदी मुक्ति धाम पर किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल रहे
78 total views, 1 views today