Read Time:39 Second
मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय नगर ऊंटारी में सत्र 2024 से 2028 बीए एवं बीकॉम में नामांकन प्रारंभ हो गई है। नामांकन कराने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए महिला महाविद्यालय की ओर से मात्र ₹1300 में नामांकन किया जा रहा है, वैसे छात्राएं जो अभी तक अपना नामांकन बीए एवं बीकॉम में नहीं कराए हैं वे लोग तुरंत मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय में जाकर अपना नामांकन कराएं।