विकास कुमार
मेराल: प्रखंड के हासनदाग पंचायत के मुखिया फूलमंती देवी के नेतृत्व मुखिया पति हरेंद्र चौधरी के द्वारा अपने आवास पर लोगों के बीच प्राकृतिक की रक्षा के लिए 1200 पौधा ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया| इसमें फलदार सहित कई तरह के छायादार पौधा का वितरण किया गया| इस दौरान मुखिया पति हरेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से मैं आप लोग के बीच पौधा वितरण कर रहा हूं आप लोग का दायित्व बनता है कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए इस पौधे का देखभाल अच्छी से करें ताकि आने वाले समय में शुद्ध वातावरण मिले आप समझ सकते हैं कि इस बार कितनी ज्यादा धूप पड़ा है इसका कारण पेड़ की कटाव है| जितना ही आप ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे उतना ही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा| इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक रामनाथ विश्वकर्मा, उप मुखिया अविनाश चौबे ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक शिवदत चौधरी पूर्व बीडीसी सुदर्शन विश्वकर्मा सहित काफी संख्या महिला पुरुष उपस्थित थे।
1,045 total views, 1 views today