ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट

बसपा नेता पंकज कुमार चौबे ने भवनाथपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जाती धर्म से उठकर अपने मान सम्मान को बढ़ाने के लिए और क्षेत्र में रुके विकास को आगे की ओर तेजी से लाने के लिए युवा बेरोजगार को रोजगार देने के लिए लोगों से मिलकर उनका साथ देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में जितने भी नेता आ रहे हैं सब अपना पेट भरने के लिए आ रहे हैं लोगों के बारे में सोचने के लिए नहीं आ रहे हैं।

वहीं पंकज कुमार चौबे ने कहा कि हम गरीबों के घर दरवाजे पर जाकर उनकी सारी समस्याओं को सुन रहे हैं और उन्हें जल्द ही निवारण करने का आश्वासन दे रहे हैं। मानों ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में सिर्फ विकास के नाम पर ठेका दिखाया जा रहा है। विकास कोसों दूर है। लोगों को भ्रमित किया जा रहा है विकास के नाम पर।
