Read Time:1 Minute, 16 Second
विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल : राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरवारा टोला मेराल पूर्वी बड़का खलिहान के प्रांगण में सुबह 11:00 बजे से 2100 पौधों का वितरण निशुल्क किया जाएगा। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेराल पूर्वी के मुखिया राम सागर महतो के नेतृत्व में गांव के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से निशुल्क पौधा वितरण कर सभी लोगों से पौधा लगाने एवं उसे बचाने का अपील किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेराल प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो,अंचल पदाधिकारी यशवंत नायक, मेराल के थाना प्रभारी सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। मेराल पूर्वी पंचायत वासियों से आग्रह है की इस कार्यक्रम में भाग लेकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाए।
