Read Time:1 Minute, 12 Second
डंडई । डंडई प्रखंड और धुरकी प्रखंड के बीच बना पंघटवा डेम के बांध के किनारे गिरा 11 हजार वाला बिजली का खंभा , खंभे के गिरे पिछले कुछ दिन बीत गए है । मेराल से धुरकी तक बनने वाले रोड के बगल में पंघटवा डेम के बांध के पास एक 11 हजार करंट वाला खंभा धरती के करीब आ गया है । जिससे लोगो तथा मयोसियो को उस से काफी नुकसान पहुंच सकती है । लेकिन रोड बना रहे कर्मियों ने अभी तक उसे ठीक नही कराया । लोगो को मानना है को यदि ये ऐसाही रहा तो घूमने आने लोग , राहगीर मयोसियो को काफी नुकसान होगा ।
वही कुछ लोगो ने बताया कि खंभा के गिरे बहुत दिन हो गए है लेकिन अभी तक उसे केवल रोड के किनारे रोड के तरफ लटकते हुवे उसे अलग कर दिया है । इस से अनजान राहगीर तथा मयोसियो इसके चपेट में यदि आ गए तो उनकी जान जा सकती है ।
172 total views, 1 views today