विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल पूर्वी पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मुखिया रामसागर महतो के नेतृत्व में एवं प्रबुद्ध लोगों की सहयोग से रविवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर पंचायत के ग्रामीणों के बीच 2100 नि:शुल्क पौधा का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुखिया रामसागर महतो ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए उनके मन में अधिक से अधिक पौधा लगाने एवं आम लोगों से लगवाने का संकल्प लिया है। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए विगत दो वर्षों से कैंप लगाकर बुद्धिजीवी लोगों से सहयोग लेकर ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क पौधा वितरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से हड़ही पहाड़ पर दो सौ पौधा लगवाए थे।जो आज के समय में उक्त पौधा तैयार होने लगा है। पंचायत में अधिक से अधिक पौधा लगवाकर संरक्षण करवाया जा रहा है। ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय भगत ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है सभी लोगों को प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए ताकि पर्यावरण प्रदूषण से निजात मिल सके।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लालमोहन ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि रुपु महतो ने किया। इस अवसर पर रोहित कुमार,भोलाराम, महेंद्र प्रसाद झामुमो नेता अभिषेक कुमार आदि लोगों ने ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण किया। अमरुद,जामुन,शिशम,गम्हार,सागवान,आंवला,सेमर,बैर बेल,सरिफा,महोगनी, गोल्ड मोहर ,कटहल,पिपल वरगद सहित 2100 फलदार, छायादार पौधा का वितरण किया गया।
150 total views, 1 views today