अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य प्रादेशिक सभा, झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजमणि गुप्ता, झारखंड प्रदेश के सह संयोजक काशी प्रसाद, जितेन्द्र कमलापुरी, धीरज कमलापुरी, शिव प्रसाद, ह्रदयानंद कमलापुरी एवं रमेश कमलापुरी के द्वारा श्री बंशीधर नगर के अनिकेत पैलेस में स्थानीय कमिटी श्री बंशीधर नगर का कमलापुरी समाज का गठन किया गया, जिसमें बिरेंद्र कमलापुरी को अध्यक्ष, प्रमोद कुमार को सचिव, कमलेश कुमार को कोषाध्यक्ष, दीपक कमलापुरी को संगठन मंत्री तथा उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार और उमाशंकर प्रसाद को बनाया गया, वहीं 11 संरक्षक तथा 11 कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित किए गए,
झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजमणि गुप्ता के द्वारा स्थानीय बुजुर्गों अभिभावकों के साथ साथ अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर ह्रदयानंद कमलापुरी और रमेश कमलापुरी को बधाई के साथ माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय कमिटी श्री बंशीधर नगर के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को राजमणि गुप्ता एवं सभी सह संयोजक के द्वारा माल्यार्पण के साथ बुके देकर सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन श्री ह्रदयानंद कमलापुरी के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में कमलापुरी समाज के चैनपुर, गढ़वा, मझिआंव, केतार, पाचाडुमर, मोरबे, खरसोता के गणमान्य शामिल हुए।
इस मौके पर राम प्रसाद, शीव साह, रामकेश साह, शम्भू प्रसाद, हजारी प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद, जवाहर प्रसाद, सरजु साव, जितू साह, इश्वरी प्रसाद, ललन प्रसाद, रामखेलावन प्रसाद, अशोक प्रसाद रवि प्रसाद, मनदीप प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थें।
84 total views, 1 views today