अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना मगही, भोजपुरी व हिन्दी को पुरे की भाषा और सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने शनिवार के अप्राह्न बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह एवं झामुमो प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह को राज्यपाल के नाम तीन सूत्री मांग पत्र सौपा |इसके पहले सैकड़ों महिला, पुरुष व छात्र हाथों में मगही, भोजपुरी व हिन्दी को सभी जिला की भाषा लागू करने की मांग की तख्ती लिए शहीद भगत सिंह चौक से मुख्य पथ, हरिगणेश मोड़, सर्वेश्वरी चौक होते प्रखंड कार्यालय पहुंचे |जहां वक्ताओं ने कहां कि पलामू गढ़वा जिला वासियों को मगही, भोजपुरी भाषा की सौगात दे दी गई है इसके लिए सरकार का आभार है परंतु यह भाषा पुरे प्रदेश की भाषा बने ताकि झारखंडीयों को प्रतियोगी परीक्षाओं में परेशानी नही हो |मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रियांशु कुमार रामचंद्र राम, रामाकांत प्रजापति, राहुल कुमार, विष्णु कुमार, अमित कुमार, , गोपाल राम सहित कई महिला पुरुष शामिल थे |
406 total views, 1 views today