अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना
अबुआ आवास योजना में अपनो को उपकृत करने को लेकर मामला गरमाता जा रहा है।पंचायत से लेकर प्रखंड तक अपनो को उपकृत करने को लेकर कहासूनी से लेकर मारपीट की घटना घट रही है।स्थिति यह है कि बहीयार कला पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को मुखिया पति अमरेश उरांव और पंचायत सचिव मोहमद हुसैन में मारपीट की घटना घट गई है।दोनो ने एक दुसरे पर कार्रवाई के लिए रमना थाना पुलिस को आवेदन दिया है।थाना प्रभारी असफाक आलम ने बताया कि दोनो तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है।नियमाकुल कार्रवाई की जा रही है।मुखिया पति अमरेश उराव के मुताबिक पंचायत सचिव हुसैन अंसारी के द्वारा अबुआ आवास के लाभार्थी के नाम पर पैसा मांगा जा रहा था इंनकार करने पर जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करते हुए आँख फोड़ने का प्रयास किया गया।इतना ही नही रात्री में हुसैन अंसारी चार-पांच अज्ञात के साथ घर पर पहुंच कर दुबारा मेरे तथा पिता राजेद्र उरांव के साथ भी मारपीट किया गया। वही हुसैन अंसारी का कहना है कि शुक्रवार को पंचायत सचिवालय में बैठकर सरकारी काम निपटा रहे थे।इसी दौरान अमरेश उरांव ने अपात्र और अपने खास लोगो को उपकृत करने के उद्देश्य से लाभार्थी सूची मे नाम जोड़ने का दबाव बनाए जाने लगा।मना करने पर मारपीट पर उतारु हो गए। अमरेश उरांव, सुनील उरांव और सनोज उरांव के द्वारा सरकारी दस्तावेज को फाड़ते हुए कम्प्यूटर वायर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।विरोध करने पर कुर्सी चलाकर मारा गया। हल्ला सुनकर कर मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणो ने बिच बचाव किया।हुसैन नेकहा कि अमरेश के द्वारा कई अपात्र लोगो से आवास देने के नाम पर नाजायज राशी की उगाही किया गया है जिसका नाम लाभार्थी सूची मे दर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा था।नियम विरुद्ध लोगो को लाभार्थी नही बनाए जाने के कारण हमारे साथ मारपीट की घटना घटी है। इधर घटना को लेकर पंचायत के लोगो में चर्चा का बजार गर्म है।चर्चाओं के मुताबिक पंचायत के तथाकथित नेता और जनप्रतिनिधि अपने खास लोगो को उपकृत करने के प्रयास में लगे हुए है जो विवाद का कारण बन रहा है।
कौन है राजेद्र उरांव
-बहीयार कला पंचायत के मुखिया पति अमरेश उरांव के पिता राजेद्र उरांव है।जो पिछले दिनो रांची में विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन के उपर पार्टी की बैठक मे दिए गए व्यान के आलोक में भानुप्रताप शाही पर रमना थाना मे एसटी-एससी एक्ट और आईटी एक के विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कराकर कई दिनो तक सुर्खियो में थे।
338 total views, 1 views today