0 0
Share
Read Time:8 Minute, 18 Second

झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉय फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रान्त सिंह के निर्देशानुसार राज्य के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवम् अधिकारियों के हित में ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड से लेकर ज़िला स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन की अगली कड़ी में आज झारोटेफ जिला इकाई गढ़वा के सक्रिय सदस्य – सह-व्याख्यता डॉ0 नरेन्द्र कुमार पासवान की अगुवाई में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी के प्रशाल में रिमझिम बारिश के बीच प्रखण्ड स्तरीय कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारोटेफ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने अपने सम्बोधन में झारोटेफ संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस संगठन ने ही बहुत कम समय में पुरानी पेंशन का लाभ लाखों कर्मचारियो को दिलाया है और उम्मीद है कि वर्णित सभी ग्यारह मांगे भी वर्तमान सरकार से पूरी कराएगी। बशर्ते कि आप सभी कर्मचारी इस संगठन के साथ तन मन धन से रहें। साथ ही कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के संवेदनशील निर्णय के पश्चात ही राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन (OPS) प्राप्त हुआ है। परन्तु, अब हमें इसे बचाने की आवश्यकता है। इसके लिए हम लोगों को अपनी चट्टानी एकता बनाए रखनी होगी। एनएमओपीएस/झारोटेफ की सदस्यता ग्रहण अभियान में तीव्रता लानी होगी। प्रांतीय निर्देश पर वर्णित अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड एवम् जिला से लेकर राज्य स्तर तक तीन चरणों में आन्दोलन किया जा रहा है। ग्यारह सूत्री मांगें इस प्रकार है:
(1) एनपीएस में जमा राशि को वापस लाना।
(2) राज्य कर्मियों के सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष कराना।
(3) अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी MACP का लाभ दिलाना।
(4) चार बड़े शहरों की भांति राज्य के सभी जिलों में परिवहन भत्ता लागू कराना।
(5) केन्द्रीय कर्मियो के अनुरूप राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा दिलाना।
(6) तीन सौ दिनों से अधिक संचित उपार्जित अवकाश के उपभोग/Incashment की अनुमति दिलाना।
(7) सेवा नियमवलियों में किए जा रहे अलाभकारी तथा कर्मचारी विरोधी संशोधनों को रोकना।
(8) राज्य के सभी विभागों के लिपिक संवर्गो की सेवा नियमावली में एकरूपता लाना।
(9) समस्त राज्य कर्मियों को प्रशासनिक सेवा के सीमित परीक्षा में बैठने की अनुमति देना।
(10) चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में प्रोन्नति दिलाना।
(11) संविदा/आउटसोर्सिंग नियुक्ति एवम् निजीकरण को रोकना।
राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी के व्याख्यता एवम् झारोटेफ के सक्रिय सदस्य डॉ0 नरेंद्र कुमार पासवान ने आगामी 11अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम में और 01सितम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आशातीत संख्या के साथ पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का एवम् अधिकाधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करने हेतु आह्वाहन किया।
राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी के प्राचार्य वीरेन्द्र पांडेय ने उपस्थित समस्त शिक्षकों एवम् कर्मचारियो से अपील किया कि बिना झारोटेफ की सक्रियता के हम सभी प्रमुख मांगों को पूरा नहीं करा सकते। इसलिए हम लोगों को तन मन धन के साथ झारोटेफ का साथ देना होगा।
महिला प्रकोष्ठ की सक्रिय शिक्षिका ममता लता ने अपनी महिला साथियों से अनुरोध कि हम सभी महिलाएं झारोटेफ के साथ रहें और प्रत्येक कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता अधिकाधिक प्रदर्शित करें। साथ ही साथ यह भी कहा कि समय कम है। हमें सभी कर्मचारी के साथ सम्पर्क करना होगा और उन्हें मोटिवेट करना होगा।
वरीय शिक्षक अमरेन्द्र दास ने NMOPS/झारोटेफ संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संगठन ने हमें पुरानी पेंशन रूपी बुढ़ापे का सहारा प्रदान किया है। हमसब इस संगठन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। हम सभी अपनी चट्टानी एकता से सभी ग्यारहों मांगों को पूरा कराएंगे।झारोटेफ सभी संघों का महासंघ है। हम सभी इस संगठन के साथ पूरे तन मन धन से साथ हैं। हम शिक्षकों को कम से कम शिक्षकों के मुद्दो पर एकजुट तो रहना ही चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड कार्यकारणी कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रखण्ड अध्यक्ष के रुप में डॉ0 नरेन्द्र कुमार पासवान, प्रखण्ड सचिव के पद पर अमित कुमार, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष के पद पर वीरेन्द्र पाण्डे, प्रखण्ड उपाध्यक्ष के पद पर अमर जायसवाल एवम् अनुराग गिरि, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा के पद पर कुमारी ममता लता एवम् सचिव के पद पर जया कुमारी का निर्वाचन किया गया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने सभी उपस्थित शिक्षकों एवम् कर्मचारियो से पुरानी पेंशन के नाम पर एक एक पौधा अपने घरों/विद्यालयों में रोपण करने का अपील किया और संगठनात्मक नारों के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
झारोटेफ प्रखण्ड इकाई नगर उंटारी के इस कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉo राधाकृष्ण पाण्डे, विजय कुमार, डॉo अभिषेक कुमार पाठक, दिलीप कुमार पाठक, सुनील प्रसाद, दीपक कुमार चौबे, स्वतंत्र यादव, मोo होमदुल्लाह, मोo सुहैल, अनुज कुमार शुक्ला, अन्नजय प्रसाद, प्रवेश टोप्पो, संतोष कुमार, बली प्रसाद, प्रकाश गौरव, घनश्याम यादव, जितेंद्र प्रताप देव, रमेश कुमार यादव, कुमारी ममता लता, जया कुमारी, आशुतोष कुमार नीरज, विनोद प्रसाद यादव, अजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, ललन कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

 250 total views,  1 views today

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *