संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी: झारखंड सरकार लगातार केवल कुर्सी बचाने के जुगाड में भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रही है। युवा को पांच लाख नौकरी देने के नाम पर ठगने का काम किया। किसानों को कृषि ऋण माफी के नाम पर ठगने का काम किया। पारा शिक्षक अनुबंध कर्मी मनरेगा कर्मी आंगन बड़ी सहिया सेविका जल सहिया स्वस्थ सहिया पंचायत स्वयं सेवक आदि को ठगने का काम किया अब चुनाव ऐन मौके पर महिलाओं को ठगने का काम कर रही है मईया सम्मान योजना के नाम पर 1000रुपया महीना का प्रलोभन देकर कैंप का आयोजन किया जा रहा है लेकिन प्रत्येक पंचायत में सैकड़ों महिला अपना घर का काम छोड़कर कई दिनों से पंचायत भवन का चक्कर काट रहे हैं लेकिन सरवर डाउन कह के बैरन लौटा दिया जिससे महिलाओं में सरकार के प्रति काफी अक्रोस ब्यापत है धन रोपनी के ऐन मौके पर काम काज और धनरोपणी छोड़कर कई दिनों से पंचायत चक्कर लगा रही है जिससे महिलाएं अपमानित महसूस कर रही है इसका जवाब सरकार को समय आने पर देगी ।
473 total views, 1 views today