विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। प्रखंड के करकोमा गांव में नाहर चौक स्थित हरिजन स्कूल के प्रांगण में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जनता के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उमाशंकर तिवारी, शिव कुमार चौधरी, भीखारी चौधरी, नंदकिशोर राम, गौरीशंकर तिवारी,रिंकु तिवारी,नाजीम अंसारी सहित लोगों ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कृपा से इस वर्ष अच्छी वारिस हो रही है। सरकार जनकल्याणकारी कार्य कर रही है।21 से 49 वर्ष के महिलाओं को मइयां सम्मान योजना का एक हजार रुपए प्रतिमाह लाभ देने की व्यवस्था किया जा रहा है। पच्चास वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को बीना भेदभाव के पेंशन दिया जा रहा है। ग्रीन कार्ड के लाभुकों को राशन देना शुरू कर दिया गया है । 8 लाख लोगों को 225000 रुपए के लागत से अबुआ आवास दिया जा रहा है। साथ ही दो सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली दिया जा रहा है। आम लोगों के लिए लगमा से तसरार तक बेहतरीन सड़क बन गया है।
मंत्री ने विरोधियों पर भड़ास निकालते हुए तथा निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग लगातार 30 वर्षों तक गढ़वा में शासन किया। विधायक निधि के रुपए से अपने परिवार के नाम से कॉलेज बनाकर शोषण करने का काम कर रहे हैं। जो खुद भ्रष्टाचार का जननी है वे लोग भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए नया यात्रा निकाल रहे हैं। इसी तरह मंत्री ने कहा कि 10 वर्षों तक विधायक रहकर लोगों के बीच नौटंकी करने वाले लोग अब अपने पंचायत से मुखिया भी नहीं बन पाएंगे। जनता अब सब जान गई है। इस अवसर पर भाजपा एवं अन्य पार्टी को छोड़कर लगभग 50 की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के हाथों झारखंड मुक्ति मोर्चा की पट्टी पहनकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख दीपमाला कुमारी जयराम तिवारी हृदयानंद तिवारी कोमल चौधरी दिनेश तिवारी महेश चौधरी हरेंद्र चौधरी दशरथ प्रसाद सूरज प्रकाश रियाज अंसारी विकास सिंह कुशवाहा कुदूस अंसारी बबलू दुबे रोशन पाठक शाहिद काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार चौधरी ने किया।
207 total views, 1 views today