पूर्व मंत्री केएनत्रिपाठी ने क्षेत्र के दोराकर लोगों को सुनी समस्या
झारखंड रिपोर्टर
भंडारिया सत्येंद्र कुमार केसरी उर्फ टेंपो
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने मंगलवार को भंडरियाजी प्रखंड के करचाली, बघवार, मदगड़ी सहित अन्य गांव का दौरा कर लोगों से रूबरू हुए समस्याएं सुनी एवं निदान का आश्वासन बीवीदिया। इस मौके पर मदगड़ी गांव की जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। इस सड़क में ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। और कई जगहों पर पुलिया बनाने के नाम सड़क काट दी गई है। इस सड़क पर बरसात के दिनों में लोगों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क की सीघ्र निर्माण को लेकर श्री त्रिपाठी ने गढ़वा उपयुक्त से फोन पर बातें की। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। श्री त्रिपाठी ने करचाली गांव में अपने कार्यकर्ताओं एवं जानता के साथ बैठक किया। मौके पर 20 सुत्री अध्यक्ष राजू नायक, गोपाल त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद , हाजी वाजुद्दीन अंसारी, हाजी सलामतुल्लाह ,मुफ्ती काशिफ राजा, रेयासत हुसैन, मरगूब इलमी, रकीब अंसारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
128 total views, 1 views today