0 0 Share Read Time:2 Minute, 48 Second परिवर्तन सह जनसंपर्क यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में मेराल प्रखंड के विभिन्न गांवो का दौरा किया गया | यात्रा मुख्य रूप से ग्राम मेराल के मकुना टोला,छवनवा टोला ग्राम कुम्भी के सुकठवा टोला, चरका पत्थर टोला, अबादगंज में किया गया | अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने कहाँ की अयूब मंसूरी का निर्मम हत्या कर दिया गया वह एक समाजसेवी था लोगों को मदद करता था इसीलिय उसे रास्ते से हटा दिया गया | लोग जब जांच की मांग करने गए तों मंत्री ने डाट कर भगा दिया| पूरे गढ़वा विधानसभा में गुंडागर्दी, माफियागिरी, भ्रष्टाचार चरम पर हैँ और मंत्री अपने बिचौलियों के साथ गढ़वा को लूटने का काम कर रहे हैँ |इसी क्रम में मेराल प्रखंड अंतर्गत ग्राम चिरौंजिया वार्ड सदस्य नौसाद के घर के पास भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं अन्य दलों को छोड़ हिंदू व मुस्लिम समाज से लगभग 200 लोगों को माला पहना कर परिवर्तन यात्रा में शामिल किया एवं साथ चलने का संकल्प किया|शामिल होने वालो में नौशाद अली, संतोष ठाकुर,कासिम अंसारी, पिंटू चौधरी,महबूब अंसारी, समीर अंसारी , बब्लू ठाकुर,असगर अंसारी, मुख्तार अंसारी , बबलू महतो, डॉक्टर सोनू, एजाज अंसारी, गुलाम फरीद, सरिता देवी, तसरीन बीबी,बब्लु ठाकुर, कांति देवी, सलीम अंसारी,सतेंद्र चौधरी, बीरेंद्र चौधरी, रामकुमार मेहता, गुड्डू मेहता | कार्यक्रम में उपस्थित बाबूल सिंह, पूर्व मुखिया प्रदीप साव,शिवनाथ चौधरी, अवध सिंह, सुनील चंद्रवंशी, प्रद्युमन सिंह, अल्मुद्दीन अंसारी सदर, ख़ुर्शीद अंसारी सदर मुहर्रम कमेटी,अहमद अंसारी,मुबारक अंसारी,यासिन अंसारी यक़ीब अख़्तर,राम सागर महतो,रामदेव चौधरी,गोपाल महतो, हज़रा बीबी सहित हज़ारो की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे | 130 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation पूर्व मंत्री केएनत्रिपाठी ने क्षेत्र के दोराकर लोगों को सुनी समस्या दवा मुक्त जीवन बनाएं: धर्मेंद्र प्रसाद