0 0 Share Read Time:2 Minute, 28 Second पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में परिवर्तन सह जनसंपर्क यात्रा अनवरत जारी हैँ | पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की मंत्री पानी के हैँ लेकिन बने हुए रोड़ को ही बनाते चल रहे हैँ | आपलोगों को समझना चाहिए जहाँ ज्यादा कमीशन मिल रहा हैँ उसी काम को किया जा रहा हैँ |जनता की बात कोई सुनने वाला नहीं है सिर्फ अपना स्वार्थ देख रहे | मंत्री ने आगे कहा की हम आपको भड़का नहीं रहे अपने अधिकार के लिए जागरूक होना पड़ता हैँ |आज सभी जगह भ्रष्टाचार काफ़ी बढ़ गया हैँ | गढ़वा के BDO ने इतनी धांधली कर रखी हैँ की बिना पैसा लिए किसी भी योजना में सिग्नेचर नहीं किया जा रहा |झारखण्ड के युवाओ को छलने का काम किया जा रहा हैँ बाहर के लोगों को नौकरी दी रही हैँ भी नौकरी में बहाली से पहले ही बेच दिया जा रहा है| झारखण्ड में ठेकेदारी सिस्टम को बहुत बढ़ा दिया गया है आज जितने भी काम हो रहा सारे ठेकेदार बिहार और चाईबासा से काम करने आ रहे| आगे सिंह जी ने कहा की हम आपसे वोट मांगने नहीं आये है आपका हाल-चाल पूछने आये है| हम हमेशा आपके सुःख दुःख में आते रहते हैँ |आज परिवर्तन यात्रा मुख्य रूप से प्रखंड गढ़वा पंचायत रंका के गाँव बौलिया, उटमा, रंका, बरदागा, असेया, गोढ़या में किया गया |परिवर्तन यात्रा में मुख्यरूप से अवध सिंह, शिवनाथ चौधरी, संजय तिवारी, सुनील चंद्रवंशी,अवधेश तिवारी,आनंद तिवारी सुनील पासवान, योगेंद्र पासवान, उर्मिला कंवर वार्ड सदस्य,रामेश्वर चौधरी,सूर्यदेव चौधरी, शिव चौधरी, अर्जुन चौधरी, प्रशांत चौधरी वार्ड सदस्य,खुर्शीद खान बैजनाथ पासवान, ब्रह्मदेव साह सहित सैकड़ो में ग्रामीण उपस्थित थे| 145 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation झामुमो ने पंचायत कमिटी एवं युवा कमिटी का किया गठन विश्रामपुर प्रखंड के पंचायतों में अबुआ आवास के नाम खुलेआम हो रही वसुली, 12 सूत्री मांगों को ले जिला परिषद सदस्य के द्वारा दिया गया एक दिवसीय धरना