Read Time:3 Minute, 1 Second


शहर के रंका मोड़ स्तिथ होटल ठाकुर महल में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम व संचालन विधानसभा प्रभारी सह भावी विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी ऊर्फ अजय मेटल ने किया। बैठक में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बैठक के पर्वेक्षक अरूण कुमार, प्रदेश महासचिव मनीष सिंह, प्रदेश सचिव शिवकुमार विश्वकर्मा व सह पर्वेक्षक रमेश राम मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में पार्टी की मजबूती व विस्तृत रूप से चर्चा किया ।
साथ ही पार्टी के मजबूती के लिए प्रखंड, सेक्टर व बूथ स्तर तक पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का बल दिया गया ताकि आसन्न विधानसभा चुनाव में गढ़वा रंका विधानसभा में पार्टी मजबूती से चुनाव लडे व जीत हासिल कर सके। मुख्य अतिथियों ने बैठक में शामिल लोगों को पार्टी की मजबूती व विस्तार के लिए अपने अपने प्रखंडो, पंचायतों व बूथ स्तर तक अधिक लोगों को जोड़ने व समयानुसार नियमित रुप से बूथ से लेकर विधानसभा स्तर तक बैठक करने की बात कही। बैठक में जिला अध्यक्ष प्रमोद राम, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार गौतम, गढ़वा रंका के पूर्व प्रत्याशी डॉ विरेंद्र साव, जिला महासचिव शिवशंकर मेहता, जिला प्रभारी नंदा पासवान, जिला कोषाध्यक्ष सुनेश्वर राम, जिला प्रभारी गौतम राम, वरिष्ठ नेता नथुनी राम, रमेश चौधरी, कयास राम,उमाशंकर राम, श्यामलल मल्लाह, विनोद चौधरी, ललन चौधरी, जमुना राम, हरेंद्र राम, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


220 total views, 1 views today