*आगमी विधानसभा लेकर पड़वा प्रखंड में लौगो से मुलाकात किया राजद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान। *पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट **** पलामू जिला के पंडवा प्रखंड में लोगों से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया गया। वर्तमान विधायक से लोग काफी त्रस्त हैं । लोगों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को समर्थन देने का आश्वासन मिला। छत्तरपुर विधानसभा की जनता में स्थानीय की लहर है उनका कहना है कि बाहरी लोग सिर्फ आश्वासन देते आए हैं और सिर्फ ठगने का काम किए हैं जिसके चलते आज तक छत्तरपुर विधानसभा में किसी प्रकार का कोई भी विकास का कार्य नहीं किया गया है इसलिए इस बार घर के बेटा को ही मौका देंगे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पंडवा टिंकू मेहता जी,आकाश गंगा जी, ओम कुमार पासवान जी,आर्यन चंद्रवंशी जी,प्रवेश पासवान जी, सुरेश पासवान जी,पप्पू राम जी, विगन विश्वकर्मा जी,गिरिवर पासवान जी,रामशरण गुप्ता जी,प्रेम कुमार पासवान जी,रमेश पासवान जी,चंदन पासवान जी,अरविंद पासवान जी,संदीप पासवान जी,अंकेश कुमार जी,विशाल कुमार जी,बिट्टू कुमार जी, छोटू गुप्ता जी,योगेंद्र मेहता जी,आदित्य कुमार जी,नीतीश कुमार जी,राहुल मेहता जी,मंटू पासवान जी आदि लोग मौजूद थे।
186 total views, 3 views today