*विश्रामपुर थाना परिसर में ईद एवं मिलाद व विश्वकर्मा पूजा लेकर शांति समिति बैठक संपन्न**। *पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट *** शनिवार को विश्रामपुर थाना परिसर में ईद ए मिलाद व विश्वकर्मा पूजा के मद्दे नजर शांति समिति की बैठक आहूत की गई।जिसकी अध्यक्षता सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा व संचालन निवर्तमान पार्षद सलीमुदिन अंसारी ने की।बैठक में ईद ए मिलाद व विश्वकर्मा पूजा शांति पूर्ण व सौहार्द पूर्ण तरीके से मानने का मौजूद दोनो समुदाय के लोगो ने निर्णय लिया। एस आई श्री शर्मा ने कहा की कोई भी धार्मिक पर्व मिल जुलकर मानने से इसकी महता और बढ़ जाती है।उन्होंने कहा पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगो से कोई भी समस्या अविलंब पुलिस से साथ साझा करने की बात कही।मौके पर शमशेर अंसारी, एसआई शिवनाथ रंजन,आरक्षी सुरेश पाल, एएसआई बलराम दास,भगवान सिंह, मुंशी राकेश कुमार सहित दोनो समुदाय के कई लोग मौजूद थे।
227 total views, 3 views today