Read Time:1 Minute, 3 Second
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
मेदिनीनगर पलामूः
पूर्व मध्य रेलवे के बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन रेलखंड के डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली निवासी सन्नी अंसारी के रूप में हुई है। सन्नी का शव कजरी और राजहरा के बीच रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह हादसा है या फिर आत्महत्या ? चूंकि मृतक के पास 12 सितंबर की तिथि का डालटनगंज से डेहरी का टिकट बरामद हुआ है।परिजनों के अनुसार रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से डेहरी जाने की बात कहकर सन्नी घर से निकला था।
467 total views, 1 views today