सरकार आपके द्वार को किया गया विस्तारित ,अब 23 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में लगेंगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू, झारखंड सरकार के द्वारा प्रस्तावित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से 15 सितंबर तक था लेकिन अब यह कार्यक्रम 23 सितंबर तक के लिए विस्तारित किया गया है , उपायुक्त पलामू के द्वारा जारी पत्र में जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड में 19 सितंबर को नामुदाग पंचायत में तो 21 सितंबर को नावाटांड़ पंचायत में लगेगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम वहीं 23 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में इस कार्यक्रम का समापन होगा , बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान एवं बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम ने प्रखंड वासियों से कहा कि वैसे लोग जो किसी कारण वश आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए थे वे 23 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में लग रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ के लिए आवेदन का निबंधन जरुर कराए , शिविर के माध्यम से जो भी आवेदन आया या आएगा वो सब आवेदन के निष्पादन के लिए प्रशासनिक अला अधिकारी प्रतिबध है
275 total views, 1 views today