Read Time:1 Minute, 53 Second


सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार को ईद मिलादू नबी के अवसर पर एक जुलूस का आयोजन किया गया था जुलूस के दौरान चिरौजिआ मोड़ के पास जुलूस के गाड़ी में बैठे हुए लोग अपने झंडे को लहरा रहे थे इसी क्रम में झंडा का पाइप 11000 तार के संपर्क में आ गया । इससे जुलूस के गाड़ी में बैठे दो लोग बिजली के झटके से गाड़ी से नीचे गिर गए। जबकि एक लोग बिजली के तार में सटे हुए रह गए घटना के बाद सभी जुलूस में शामिल लोगों ने तीनों घायलों को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया । घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक गिरनाथ सिंह सहित कई लोग गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया।

