विकास कुमार
मेराल : प्रखंड की दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम स्मारक पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके निर्देश पर महिला प्रवेक्षिका मीणा कुमारी को सौंप कर मांग पत्र को भेजने का आग्रह किया है। सेविकाओं ने कहा की नियमावली व मानदेय वृद्धि सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर संघ के आवाह्न पर मांग पत्र सौपा गया है। सभी ने आक्रोश व्यक्त करते हुआ कहा कि पूर्व मे मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका के लिए एक नियमावली बनाई जाएगी और उनके मानदेय में तेरह हजार की वृद्धि की जाएगी। किंतु उन्होंने अपने घोषणा पर अब तक अमल नहीं किया।
अनिश्चितकालिन हड़ताल की चेतावनी
सभी ने एक स्वर में कहा कि मांग कोई नई नहीं है, सालों से नियमित करने और वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादा किया था, लेकिन अभी तक अपना वादा नहीं निभा पाए हैं, अब सब्र का बांध टूट रहा है। चेतावनी देते हुए कहा की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष विभा रानी, श्याम दुलारी देवी, लीलावती देवी, सुनीता देवी, प्रभा देवी, शीला दास, रीता देवी, सहित बड़ी संख्या में सेविकाएं शामिल थी।
121 total views, 1 views today